एक वक़्त तुझे पाने में गया,
एक वक़्त तुझे भुलाने में
गया,
एक वक़्त तू साथ थी मेरे,
एक वक़्त वीराने में गया|
एक वक़्त कभी हंसाते थे तुझे,
एक वक़्त तरस खुद मुस्कुराने
को गया,
एक वक़्त नशा तेरा था मुझे,
एक वक़्त महफ़िल-ए-मयखाने में
गया|
एक वक़्त तेरी बाते सुनते थे
बहुत,
एक वक़्त सन्नाटे में गया,
एक वक़्त तेरी बाते औरो से करते
थे,
एक वक़्त खुद को सबसे छुपाने
में गया|
एक वक़्त थी सब खबर मुझे,
एक वक़्त खो ज़माने में गया,
एक वक़्त ख्वाबो में थी तू,
एक वक़्त यादो के सताने में
गया|
एक वक़्त थी तन से रूह तक,
एक वक़्त दिल दिमाग से लड़
जाने में गया,
एक वक़्त थी मोहब्बत तुझसे,
एक वक़्त खुद को आजमाने में
गया|
एक वक़्त यकीन कि तू आएगी,
एक वक़्त लौट जाने में गया,
एक वक़्त इबादत थी तू, और
एक वक़्त मुल्हिद कहलाने में
गया|
No comments:
Post a Comment